Hyundai Motor India Hikes Prices: नए साल 2025 में नई कार की सवारी करने के लिए आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. हुंडई मोटर इंडिया ने एक जनवरी 2025 से अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का एलान किया है. कंपनी ने बताया कि इनपुट कॉस्ट यानि लागत में बढ़ोतरी, डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी और लॉजिस्टिक्स कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते कारों के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है.
स्टॉक एक्सचेंज पर रेगुलेटरी फाइलिंग में हुंडई मोटर इंडिया अपनी कारों के दाम बढ़ाने के फैसले को लेकर जानकारी दी है. कंपनी ने बताया कि वो जनवरी 2025 से अपने गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है जिसकी एडवांस में सूचना दी जाती है. कंपनी ने अपने बयान में कहा, हुंडई मोटर इंडिया 1 जनवरी 2025 से मैन्युफैक्चरिंग लागत में बढ़ोतरी, एक्सचेंज रेट के अनुकूल ना होने और माल ढुलाई की लागत में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की कीमतों में बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है.
हुंडई मोटर इंडिया ने कहा, कंपनी का हमेशा से ये प्रयास रहा है कि बढ़ती लागतों का भार कस्टमर्स के ऊपर कम से कम डाला जाए जिससे कस्टमर्स के ऊपर कीमतों में बढ़ोतरी का बोझ ना पड़े. हुंडई मोटर इंडिया के कारों के दाम बढ़ाने के फैसले के चलते स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के स्टॉक में मामूली तेजी नजर आ रही है.
हुंडई मोटर इंडिया का शेयर 1.38 फीसदी के उछाल के साथ दिन के ट्रेड के दौरान 1898 रुपये पर जा पहुंचा जो फिलहाल 1880 रुपये पर कारोबार कर रहा है. हालांकि हुंडई मोटर इंडिया का शेयर आईपीओ के इश्यू प्राइस 1965 रुपये से नीचे कारोबार कर रहा है. यानि जिन निवेशकों को आईपीओ में शेयर अलॉट हुए हैं उन्हें अभी भी नुकसान हो रहा है. और अब कंपनी की कार खरीदने वाले कस्टमर्स की भी जेब कटने वाली है.