Join Whatsapp Group

Join Telegram Group

Join Instagram

अभिषेक शर्मा ने बरपाया कहर, तोड़ दिया सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड, राजकोट में जड़े 11 छक्के

Abhishek Sharma Syed Mushtaq Ali Trophy 2024: अभिषेक शर्मा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम कर दिया है. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के एक मुकाबले में विस्फोटक प्रदर्शन किया है. अभिषेक ने पंजाब के लिए खेलते हुए महज 28 गेंदों में शतक जड़ दिया है. उन्होंने राजकोट में मेघालय के खिलाफ 11 छक्के जड़े. अभिषेक की इस पारी के दम पर पंजाब ने मेघालय को 7 विकेट से हरा दिया. अभिषेक ने सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड बनाया है.
दरअसल मेघालय ने पहले बैटिंग करते हुए 142 रन बनाए. इस दौरान अर्पित ने 31 रनों की पारी खेली. कप्तान आकाश चौधरी महज 2 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान पंजाब के लिए बॉलिंग करते हुए रमनदीप सिंह ने 2 विकेट झटके. कप्तान अभिषेक शर्मा ने भी 2 विकेट लिए. उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका निभाई. अभिषेक ने विकेट लेने के बाद बल्ले से भी कमाल दिखाया और शतक जड़ा.
अभिषेक के शतक के दम पर जीती पंजाब –
मेघालय के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम ने 9.3 ओवरों में मैच जीत लिया. ओपनर हरनूर सिंह महज 6 रन बनाकर आउट हुए. सलिल अरोड़ा 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे. शोहराब धलीवाल 22 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन अभिषेक ने मोर्चा संभाले रखा. उन्होंने 29 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए. इस दौरान 11 छक्के और 8 चौके लगाए. इस तरह पंजाब ने यह मैच 7 विकेट से जीता.

Leave a Comment